मेरा रंग दे बसंती चोल
मेरा रंग दे
ओह मेरा रंग दे बसंती चूला
माही रंगदे बसंती चोल
दम निकले इस देश के खातिर, बस इतना अरमान है
एक बार इस राह पे मरना, सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की कुर्बानी...
देख के वीरों की कुर्बानी, अपना दिल भी बोला || मेरा ||
जिस चोले को पहन शिवाजी, खेले अपनि जान पे
जिसे पहन झंसिकी रानी, मिटगयी अपने आन पे
आज उसीको पहनके निकला...
आज उसीको पहनके निकला, हम मस्तों का टोला ||मेरा||
बड़ा ही गहरा दाग है यारों, जिस का देश गुलाम है
ओह जीना भी क्या जीना है, अपना देश गुलाम है
सीने में जो दिल था यारों...
सीने में जो दिल था यारों, आज बना दे शोला || मेरा ||
No comments:
Post a Comment