Friday, August 21, 2009

Mere Rang De Basanthi

मेरा रंग दे बसंती चोल
मेरा रंग दे
ओह मेरा रंग दे बसंती चूला
माही रंगदे बसंती चोल

दम निकले इस देश के खातिर, बस इतना अरमान है
एक बार इस राह पे मरना, सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की कुर्बानी...
देख के वीरों की कुर्बानी, अपना दिल भी बोला || मेरा ||

जिस चोले को पहन शिवाजी, खेले अपनि जान पे
जिसे पहन झंसिकी रानी, मिटगयी अपने आन पे
आज उसीको पहनके निकला...
आज उसीको पहनके निकला, हम मस्तों का टोला ||मेरा||

बड़ा ही गहरा दाग है यारों, जिस का देश गुलाम है
ओह जीना भी क्या जीना है, अपना देश गुलाम है
सीने में जो दिल था यारों...
सीने में जो दिल था यारों, आज बना दे शोला || मेरा ||

No comments:

Post a Comment